सबसे पहले आपको उन 26 आयतों के बारे में बताते हैं जिसे वसीम रिजवी द्वारा विवादित कहे जा रहे हैं और उसे हटाए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। जिसका हिंदी अनुवाद Quraninhindi.com में मिल जाएगा।
चैप्टर 9, सूरा-5
निश्चय ही तुम और वह कुछ जिनको तुम अल्लाह को छोड़कर पूजते हो सब जहन्नम के ईधन हो। तुम उसके घाट उतरोगे।
इन आयतों का सही अर्थ और भावार्थ तभी समझा जा सकता है जब उन्हें पिछली और अगली आयतों के साथ पढ़ा जाए. साथ ही ये भी देखना होगा कि ये आयतें किस काल और किस संदर्भ में अवतरित हुईं.
वसीम रिजवी की क्या है दलील
वसीम रिजवी की तरफ से कुरान की 26 आयतों को क्षेपक यानी बाद में जोड़ी गई आयतें बताते हुए उनको पवित्र किताब
से हटाने का आदेश देने की मांग करने वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की
है। उनका कहना है कि इतिहास गवाह है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के निधन के बाद
पहले खलीफा हजरत अबू बकर ने उन चार लोगों को पैगंबर हजरत मोहम्मद पर नाजिल अल्लाह
पाक के मौखिक संदेशों को किताब की शक्ल में संग्रहित करने को कहा। तब तक हजरत के
मुख से समय-समय पर निकले संदेशों को लोग पीढ़ी दर पीढ़ी मौखिक तौर पर ही याद करते
रहे।
जैद बिन ताबित को आयत लिखने की मिली जिम्मेदारी
पहले खलीफा ने उन चार लोगों को जिम्मेदारी दी जो हजरत के साथ रहे थे। सही
अल बुखारी ग्रंथ के मुताबिक उबे बिन काब, मुआज बिन जबल, जैद बिन ताबित और अबु
जैद को ये जिम्मेदारी दी गई। उस वक्त तीन अन्य लोगों ने सर्वसम्मति से हफ्ज कुरान
की आयतों को लिखने की जिम्मेदारी जैद बिन ताबित को दे दी। कुरान पाक लिख दिया गया
और पैगंबर मोहम्मद साहब की चौथी बीबी और दूसरे खलीफा हजरत उमर की बेटी हफ्सा के
हाथों में सौंप दी गई। पिर तीसरे खलीफा हजरत उस्मान के जमाने में अलग-अलग लोगों के
लिखे करीब तीन सौ कुरान शरीफ प्रचलन में थे। उसी वक्त इस्लाम को तलवार के दम पर
फैलाने की मुहिन चल रही थी। याचिकाकर्ता की दलील है कि उसी समय ये 26 आयतें जोड़ी गई। इन आयतों में इंसानियत के मूल सिद्धांतों की अवहेलना और
धर्म के नाम पर नफरत, घृणा, खून खराबा फैलाने वाले हैं।
वसीम रिज़वी को क़ुरआन
की 6,666 आयतों में से सिर्फ़
पांच आयतें ऐसी मिली हैं जिनमें में उनके मुताबिक़ अल्लाह की तरफ़ से मानव कल्याण
और आपसी भाई चारे का आदेश दिया गया है. इन आयतों को उन्होंने अपनी याचिका में
शामिल किया है. ये पांच आयतें हैः
1. सूरः न. 2
(अल-बक़रा) की आयत न.11 और 255
2. सूरः न. 5
(अल-माइदा) की आयत न. 32
3. सूरः न. 31
(लुकमान) की आयत न. 18
4. सूरः न. 109
(अल-काफ़िरून) की आयत न. 6
इन आयतों की मूल भावना
के खिलाफ़ बताते हुए जिन 26 आयतों को हटाने की मांग की हैं उन्हें वसीम रिज़वी ने
अपनी याचिका में ए टू ज़ेड लिस्ट किया है. क़ुरआन की 12 सूरः में इन आयतों को बीच-बीच में से चुना गया है.
क़ुरआन में मौजूद सूरः की तरतीब के हिसाब से वो 26 आयतेंं ये हैं.
1. सूरः न. 2
(अल-बक़रा) की आयत न. 191
2. सूरः न. 3
(आले-इमरान) की आयत न. 151
3. सूरः न. 4
(अल-निसा) की आयत न. 56, 89 और 110
4. सूरः न. 5
(अल-माइदा) की आयत न. 14, 51 और 57
5. सूरः न. 8
(अल-अनफाल) की आयत न. 65 और 69
6. सूरः न. 9
(अत-तौबा) की आयत न. 5, 14, 23,
28, 29, 37, 58, 111 और 123
7. सूरः न. 21
(अंबिया) की आयत न. 98
8. सूरः न. 32
(अस-सजदा) की आयत न. 22
9. सूरः न. 33
(अल-अहज़ाब) की आयत न. 61
10. सूरः न. 41
(फुस्सिलात) की आयत न. 27 और 28
11. सूरः न. 48
(अल-फतेह) की आयत न. 20
12. सूरः न. 66
(अत-तहरीम) की आयत न. 9
इस्लाम में कुरान का महत्व
कुरान इस्लाम की सबसे सर्वोच्च किताब है और इसमें अल्लाह के संदेशों का
संकलन किया गया है. इस्लाम के मानने वालों को कुरान पर ही अपना इमान (यकीदा) रखना
अनिवार्य है. अल्लाह ने फरिश्तों के सरदार हजरत जिबरील के जरिए आखिरी नबी हजरत
मुहम्मद तक पहुंचाया, सुनाया और फिर उनसे
खुद भी सुना. मुस्लिम समुदाय के तमाम फिरके इस बात पर एक मत हैं कि यह अल्लाह की
भेजी गई यह अंतिम और सर्वोच्च किताब है. कुरान में न तो एक शब्द कोई अतरिक्त जोड़ा
जा सकता है और न ही एक शब्द हटाया जा सकता है. यही वजह है कि वसीम रिजवी के द्वारा
कुरान से कुछ आयतों को हटाने की बात पर मुस्लिम उलेमा गुस्से में हैं.
क़ुरआन भी हर किताब की
तरह कुछ भागों में बंटा हुआ है. इसमें तीस सिपारे हैं. उन्हें पारे भी कहा जाता
है. पूरे क़ुरआन को एक साथ पढ़ने के बजाय थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ने और हिफ़्ज (याद
करने/कठंस्थ करने) करने में सहूलियत के लिए ऐसा किया गया है. क़ुरआन मूल रूप से 114
अध्यायों में बंटा हुआ है. इन्हें सूरः कहते हैं. हर
सूरः को एक नाम दिया गया. सूरः में आयतें होती हैं. आयत एक वाक्य होता है. कुछ
आयतें बहुत छोटी हैं और कुछ बड़ी हैं. क़ुरआन की सबसे बड़ी सूरः अल-बक़रा है.
इसमें 286 आयतें हैं. सबसे छोटी
सूरः अल-कौसर है. इसमें सिर्फ़ तीन आयतें हैं. पूरे क़ुरआन में कुल 6,666
आयतें हैं.
मसलकों, फिरकों और दूसरी तरह के मतभेदों के बावजूद तमाम मुसलमानों
का यह अक़ीदा (आस्था) है कि क़ुरआन एक आसमानी किताब है. यह किताब पैगंबर-ए-इस्लाम
हजरत मुहम्मद (सअव) पर थोड़ा-थोड़ा करके 23 वर्षों में अवतरित हुई. दूसरा अक़ीदा यह है कि ये एक
मुकम्मल किताब है. इसमें कभी कोई छेडछाड़ या बदलाव नहीं हुए और न भविष्य में हो सकते
हैं. लिहाज़ा कोई भी इसमें किसी तरह की कांट-छांट कर ही नहीं सकता. इसमें न कुछ
नया जोड़ा जा सकता है और नहीं इसमें से कुछ हटाया जा सकता है. तीसरा अक़ीदा यह है
कि अल्लाह ने खुद इस किताब की हिफ़ाज़त (रक्षा) की ज़िम्मेदारी ली है.
वसीम रिज़वी का दावा
है कि अल्लाह अपनी किताब में विरोधाभासी बातें नहीं कह सकता. यह संभव नहीं है कि
एक तरफ़ तो अल्लाह ‘तुम्हारा दीन तुम्हारे
लिए और मेरा दीन मेरे लिए’ यानि अलग-धर्मों को मान्याता दें. आपस में फ़साद फैलाने
को सख़्ती से मना करे और दूसरी तरफ़ इस्लाम को नहीं मानने वालों को मारने का आदेश
दे. वसीम रिज़वी का आरोप है कि मानव कल्याण और अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच
सहअसतित्व की भावना के साथ रहने का आदेश देने वाली क़ुरआन की आयतों के खिलाफ़ ग़ैर
मुस्लिमों को मारने का आदेश देने वाली आयतें मूल क़ुरआन का हिस्सा नहीं हैं.
इन्हें मुहम्मद (सअव) साहब के बने तीन ख़लीफ़ाओं ने अपनी ताक़त का इस्तेमाल करके
क़ुरआन में जोड़ दिया था.इस्लामी इतिहास के मुताबिक़ मुहम्मद (सअव) साहब के
जीवनकाल में क़ुरआन किताब की शक्ल में मौजूद नहीं था. मुहम्मद (सअव) साहब पर जब
कोई आयत अवतरित होती थी तो वो उनके पास मौजूद लोगों को सुना देते थे. उनमें से जो
लिखना जानते थे वो लिख लेते थे. बाक़ी लोग उसे याद कर लेते थे. कुछ लोगों को पूरा
क़ुरआन ज़ुबानी याद था. इनमें से बड़ी संख्या में यमामा की लड़ाई में शहीद हो गए
थे. तब पहले ख़लीफ़ा अबू बक्र ने हज़रत उमर से सलाह मशविरा करके क़ुरआन का आयतों
के जमा करके इसे किताब की शक्ल देने का काम शुरू किया. हज़रत उमर दूसरे ख़लीफ़ा
बने. लेकिन क़ुरआन को किताबी शक्ल देने का काम तीसरे ख़लीफ़ा हज़रत उस्मान के काल
में पूरा हुआ.
वसीम रिज़वी ने अपनी
याचिका में बताया है कि सबसे विश्वसनीय मानी जानी वाली हदीस बुख़ारी शरीफ़ में
बताया गया है कि चार सहाबा (मुहम्मद साहब के साथी) को पूरा क़ुरआन याद था. उन्हीं
की याददाश्त के आधार पर मौजूदा क़ुरआन लिखा गया था. शिया-सुन्नी विवाद को उठाते
हुए वसीम रिज़वी ने आरोप लगाया है कि उस समय हज़रत अली की पूरी तरह अनदेखी की गई.
जबकि उनके पास असली क़ुरआन थी. वसीम रिज़वी का आरोप है कि पहले तीनों ख़लीफाओं ने
क़ुरआन अपनी मर्जी की आयतें लिखवाकर मौजूदा क़ुरआन तैयार कराया और इसके अलावा
जितने भी क़ुरआन उस समय मौजूद थे उन सबको जला दिया था. ये सारी बातें उन्होंने
हदीसों के हवाले से कही हैं.
पैगंबर मोहम्मद साहब
पर अल्लाह द्वारा नाज़िल मौखिक संदेशों को लिखकर कुरान का रूप दिया गया. इसे हजरत
मोहम्मद की चौथी बीवी और दूसरे खलीफा हजरत उमर की बेटी हफ्सा के हाथों में सौंपा
गया. फिर तीसरे खलीफा हजरत उस्मान के जमाने में अलग-अलग लोगों के लिखे करीब तीन सौ
कुरान शरीफ प्रचलन में थे. तब उन्होंने कुरान पाक की मूल प्रति के लेखक हजरत जैद
बिन ताबित से कहा कि हजरत हफ्सा से मांग कर मूल किताब की नकल अपने साथियों
अब्दुल्ला बिन जुबैर, सैद बिन अलास, अब्दुर्रहमान बिन हारित बिन हिशाम के सहयोग से तैयार की
जाएं. उसी वक्त इस्लाम को तलवार के दम पर फैलाने की मुहिम चल रही थी. याचिकाकर्ता
की कहना है कि उसी समय ये 26 आयतें जोड़ी गईं.
'26 आयतों का हवाला देकर
ही पनपा है ISIS'
ये सोचने वाली बात है
कि एक कट्टर इस्लामिक आतंकी संगठन में कोई मुस्लिम युवा (वो भी भारतीय) क्यों
जुड़ना चाहेगा? दरअसल, मदरसों में जिस तरह से केवल इस्लामिक शिक्षा पर जोर दिया
जाता है. वह बच्चों को धीरे-धीरे रुढ़िवादी बना देता है. विज्ञान और अन्य विषयों
की पढ़ाई को मदरसों में कोई खास तवज्जो नहीं दी जाती है. वसीम रिजवी का कहना है कि
इन्हीं आयतों का हवाला देकर मुस्लिम नौजवानों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. उनको
जेहाद के नाम पर भड़काया, बहकाया और उकसाया जा रहा है. इन्हीं की वजह से देश की
एकता, अखंडता पर खतरा है.
No comments:
Post a Comment