1/5/12

हिंदी में कैसे टाइप करे

हिंदी में type करने के दो बेहद आसान तरीके:

पहला तरीका : online tool के द्वारा Hindi typing करना
इस तरीके के लिए आप   Internet से connected होने चाहिये
ऑनलाइन टूल इस प्रकार के टूल्स में आप टूल की साइट पर जाकर वहाँ हिन्दी टाइप करके फिर उसे कॉपी करके जहाँ लिखना हो वहाँ पेस्ट करते हैं। इन टूल का मुख्य लाभ ये है कि आप बिना कुछ डाउनलोड किए सीधे ही हिन्दी में टाइप करना शुरु कर सकते हैं।
एक्सटेंशन को अपने वेब ब्राउजर में इंस्टाल करके हिन्दी टाइप करना

      

दूसरा तरीका : offline tool के द्वारा Hindi typing करना

ऑफलाइन टूल (IME) को एक बार डाउनलोड करे इसके बाद इंस्टॉल कर लें, फिर आपके पास इंटरनेट कनैक्शन हो या न हो, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
अपने कंप्यूटर पर आईएमई इंस्टॉल करने के बाद आप लगभग वे सब काम हिन्दी मे कर सकते है जो अंग्रेज़ी मे कर सकते है । मसलन आप
·         आउटलुक, जीमेल, याहू, रीडिफ से ईमेल भेज सकते है।
·         वर्ड, ऐक्सेल, पावर पॉइंट, नोटपैड, सरीखे किसी भी सॉफ्टवेयर मे लिख सकते है।
·         गूगल, याहू इत्यादि इंटरनेट सर्च इंजन द्वारा इंटरनेट सर्च कर सकते हैं।
·         किसी भी ब्लॉगिंग सेवा पर हिन्दी में ब्लॉग लिख सकते है।

Hindi Typing Software Download करने के लिये निचे कोई एक लिंक पर क्लिक करें और सोफ्टवेयर डाउनलोड करे
                             1 Google input tools Hindi
                             2 Microsoft IndicLanguage Input Tool
              3 BarahaIME

गूगलIME - इस साफ्टवेयर द्वारा आप English लिपि मे लिखेंगे तो Automatic ही हिंदी में आ जाएगा, और आपके स्क्रीन पर हिन्दी मे दिखेगा. इसका उपयोग आप कही पर भी कर सकते है, आप किसी भी साफ्टवेयर मे कर सकते है, चाहे वो ब्लाग हो,इमेल हो या किसी कमेन्ट मे.
जब आप Google input tools Hindi  फाइल को डाउनलोड करके अपने Computer पर इनस्टॉल कर ले । सफलतापूर्वक setup run करने के बाद आपको ये tool-bar दिखेगा . 


अब हिंदी में टाइप करने के लिए पहले Word  की एक नयी file  खोल लीजिए और   पे क्लिक कर के हिंदी लेखन का आनंद उठाइए .
Congratulations  ! अब आपका system  हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार है. 
यदि आपको कोई दिक्कत आये तो आप www.google.com/ime/transliteration/help.html पर जा के check कर सकते हैं. या फिर अपनी परेशानी हमें अपने comments  के through बता सकते हैं.


4 comments:

  1. CAFE HINDI TYPING TOOL is Also Useful

    ReplyDelete
  2. यह ब्लॉग बहुत ही काम का हैं आप ऐसे ही लिखते रहे। कृपया एक बार मेरे ब्लॉग मे जरूर पधारे Gk in hindi

    ReplyDelete