4/19/21

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

वैसे तो हमारे देश में कई मेडिकल कॉलेज है लेकिन अगर सबसे बड़े और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS) है। जो लोग डॉक्टर बनना चाहते है उन लोगों का सपना होता है कि वे हमारे देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज AIIMS से पढ़ाई करे। AIIMS की प्रेवश परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक होती है और इसमें सफलता पाना सबके बस की बात नही है। हर साल AIIMS की सीमीत एमबीबीएस सीट के लिए लाखों लोग प्रवेश परीक्षा देते है। मेडिकल के छात्रों के लिए एम्स हर साल ऑल इंडिया लेवल पर MBBS कोर्स एंट्रेंस एग्‍जाम कंडक्‍ट करता है.

 

एम्स देश का ऐसा अस्पताल है जहां हर राज्य से इलाज कराने के लिए मरीज आते हैं. एम्स में मरीजों बड़ी भीड़ जुटती है.इनमें से अनेक राज्यों से उपचार की विशेष सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यहां पहुँचते है.

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) की आधारशिला 1952 में रखी गई। अंत में एम्‍स का सृजन 1956 में संसद के एक अधिनियम के माध्‍यम से एक स्‍वायत्त संस्‍थान के रूप में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के सभी पक्षों में उत्कृष्‍टता को पोषण देने के केन्‍द्र के रूप में कार्य करने हेतु किया गया था।

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान की स्‍थापना सभी शाखाओं में स्‍नातक और स्‍नातकोत्तर चिकित्‍सा शिक्षा में अध्‍यापन के पैटर्न विकसित करने के उद्देश्‍य से संसद के अधिनियम द्वारा राष्‍ट्रीय महत्‍व के एक संस्‍थान के रूप में की गई थीताकि भारत में चिकित्‍सा शिक्षा के उच्‍च मानक प्रदर्शित किए जा सकेंस्‍वास्‍थ्‍य गतिविधि की सभी महत्‍वपूर्ण शाखाओं में कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु उच्‍चतम स्‍तर की शैक्षिक सुविधाएं एक ही स्‍थान पर लाने और स्‍नातकोत्तर चिकित्‍सा शिक्षा में आत्‍मनिर्भरता पाई जा सके।

 

संस्‍थान में अध्‍यापनअनुसंधान और रोगियों की देखभाल के लिए व्‍यापक सुविधाएं हैं। जैसा कि अधिनियम में बताया गया हैएम्‍स द्वारा स्‍नातक और स्‍नातकोत्तर दोनों ही स्‍तरों पर चिकित्‍सा तथा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्‍यापन कार्यक्रम चलाए जाते हैं और यह छात्रों को अपनी ही डिग्री देता है। यहां 42 विषयों में अध्‍यापन और अनुसंधान आयोजित किए जाते हैं। चिकित्‍सा अनुसंधान के क्षेत्र में एम्‍स अग्रणी हैजहां एक वर्ष में इसके संकाय और अनुसंधानकर्ताओं द्वारा 600 से अधिक अनुसंधान प्रकाशन प्रस्‍तुत किए जाते हैं। एम्‍स में एक नर्सिंग महाविद्यालय भी चलाया जाता है और यहां बी. एससी. (ऑन) नर्सिंग पोस्‍ट प्रमाण पत्र डिग्री के लिए छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। चार सुपर स्‍पेशियलिटी केन्‍द्रों के साथ 25 क्लिनिकल विभाग व्‍यावहारिक रूप से पूर्व और पैराक्लिनिकल विभागों की सहायता से रोग की सभी परिस्थितियों का प्रबंधन करते हैं।

 

15 अगस्त, 2003 को अपने स्वतंत्रता दिवस सम्बोधन में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत पटनारायपुरभोपालभुवनेश्वरजयपुर और ऋषिकेश में एम्स अस्पतालों के शुरुआत की घोषणा की थी जो एम्सनई दिल्ली पर आधारित हैं । जिसका उद्देश्य देश के इन क्षेत्रों में सुपर स्पेशलिटी विषयों में गुणवत्ता चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के अलावा सेवा विहीन क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करना है ।


कैसे ले सकते हैं AIIMS Delhi OPD Appointment?

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पेशेंट अपना अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) या फिर इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के द्वारा बुक करा सकते हैं। केवल वही पेशेंट को बिल्डिंग में आने दिया जाएगा जिनके पास अपॉइंटमेंट मौजूद है और और उनकी भी आने से पहले फिजिकल स्क्रीनिंग की जाएगी।

 

कैसे लें AIIMS में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

1. सबसे पहले ORS (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम) की वेबसाइट पर जाएं। इसके लिए आप https://ors.gov.in/index.html लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 2. इसके बाद 'बुक अपॉइंटमेंट नाओ' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

 3. आपके डेस्कटॉप/लेपटॉप/मोबाइल/टेबलेट की स्क्रीन के राइट साइड में मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन होगा, जिसे फिल करना जरूरी है। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

 4. अब आपको एक OTP मिलेगा, जिसे वेबपेज पर दिए गए OTP वाले कॉलम में भरना होगा।

 5. अब आप ‘I have Aadhar’ पर क्लिक करें।

 6. इसके बाद, आपको प्रदेश, अस्पताल का नाम और डिपार्टमेंट का नाम भरना होगा, जिसमें आपको अपॉइंटमेंट चाहिए। AIIMS दिल्ली के लिए आप प्रदेश में दिल्ली, अस्पताल में AIIMS भरें और फिर संबंधित डिपार्टमेंट का नाम भरें।

 7. जिस तारीख की अपॉइंटमेंट चाहिए वो तारीख बताएं।

 8. इसके बाद अपने आधार कार्ड को वेरिफाई कराएं।

 9. इस पूरे प्रोसेस के बाद आपको अपॉइंटमेंट के कन्फर्मेशन का मैसेज मिलेगा।


टेलीफोन पर Delhi AIIMS OPD appointment बुक कराने के तरीके

आप अपना ओपीडी अप्वाइंटमेंट टेलीफोन के द्वारा भी बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन बुक कराने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

 011-2658 9142 – इस नंबर पर आप सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपना ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा संडे को आप सुबह 9:30 बजे से 1:15 बजे तक अपना ओपीडी अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं।

91154 44155 – इस नंबर पर आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:30 बजे से दिन को 2:30 बजे तक अपना अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।


No comments:

Post a Comment