4/11/20

भिन्न प्रकार के रोग एवं उनके लक्षण


  बैक्टीरिया से होने वाले रोग
रोग का नाम
रोगाणु का नाम
प्रभावित अंग
लक्षण
हैजा
बिबियो कोलेरी
पाचन तंत्र
उल्टी व दस्त, शरीर में ऐंठन एवं डिहाइड्रेशन
टी. बी.
माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस
फेफड़े
खांसी, बुखार, छाती में दर्द, मुँह से रक्त आना
कुकुरखांसी
वैसिलम परटूसिस
फेफड़ा
बार-बार खांसी का आना
न्यूमोनिया
डिप्लोकोकस न्यूमोनियाई
फेफड़े
छाती में दर्द, सांस लेने में परेशानी
ब्रोंकाइटिस
जीवाणु
श्वसन तंत्र
छाती में दर्द, सांस लेने में परेशानी
प्लूरिसी
जीवाणु
फेफड़े
छाती में दर्द, बुखार, सांस लेने में परेशानी
प्लेग
पास्चुरेला पेस्टिस
लिम्फ गंथियां
शरीर में दर्द एवं तेज बुखार, आँखों का लाल होना तथा गिल्टी का निकलना
डिप्थीरिया
कोर्नी वैक्ट्रियम
गला
गलशोथ, श्वांस लेने में दिक्कत
कोढ़
माइक्रोबैक्टीरियम लेप्र
तंत्रिका तंत्र
अंगुलियों का कट-कट कर गिरना, शरीर पर दाग
टाइफायड
टाइफी सालमोनेल
आंत
बुखार का तीव्र गति से चढऩा, पेट में दिक्कत और बदहजमी
टिटेनस
क्लोस्टेडियम टिटोनाई
मेरुरज्जु
मांसपेशियों में संकुचन एवं शरीर का बेडौल होना
सुजाक
नाइजेरिया गोनोरी
प्रजनन अंग
जेनिटल ट्रैक्ट में शोथ एवं घाव, मूत्र त्याग में परेशानी
सिफलिस
ट्रिपोनेमा पैडेडम
प्रजनन अंग
जेनिटल ट्रैक्ट में शोथ एवं घाव, मूत्र त्याग में परेशानी
मेनिनजाइटिस
ट्रिपोनेमा पैडेडम
मस्तिष्क
सरदर्द, बुखार, उल्टी एवं बेहोशी
इंफ्लूएंजा
फिफर्स वैसिलस
श्वसन तंत्र
नाक से पानी आना, सिरदर्द, आँखों में दर्द
ट्रैकोमा
बैक्टीरिया
आँख
सरदर्द, आँख दर्द
राइनाटिस
एलजेनटस
नाक
नाक का बंद होना, सरदर्द
स्कारलेट ज्वर
बैक्टीरिया
श्वसन तंत्र
बुखार

वायरस से होने वाले रोग
रोग का नाम
प्रभावित अंग
लक्षण
गलसुआ
पेरोटिड लार ग्रन्थियां
लार ग्रन्थियों में सूजन, अग्न्याशय, अण्डाशय और वृषण में सूजन, बुखार, सिरदर्द। इस रोग से बांझपन होने का खतरा रहता है।
फ्लू या एंफ्लूएंजा
श्वसन तंत्र
बुखार, शरीर में पीड़ा, सिरदर्द, जुकाम, खांसी
रेबीज या हाइड्रोफोबिया
तंत्रिका तंत्र
बुखार, शरीर में पीड़ा, पानी से भय, मांसपेशियों तथा श्वसन तंत्र में लकवा, बेहोशी, बेचैनी। यह एक घातक रोग है।
खसरा
पूरा शरीर
बुखार, पीड़ा, पूरे शरीर में खुजली, आँखों में जलन, आँख और नाक से द्रव का बहना
चेचक
पूरा शरीर विशेष रूप से चेहरा व हाथ-पैर
बुखार, पीड़ा, जलन व बेचैनी, पूरे शरीर में फफोले
पोलियो
तंत्रिका तंत्र
मांसपेशियों के संकुचन में अवरोध तथा हाथ-पैर में लकवा
हार्पीज
त्वचा, श्लष्मकला
त्वचा में जलन, बेचैनी, शरीर पर फोड़े
इन्सेफलाइटिस
तंत्रिका तंत्र
बुखार, बेचैनी, दृष्टि दोष, अनिद्रा, बेहोशी। यह एक घातक रोग है

a

No comments:

Post a Comment