7/26/14

कैसे सामना करें इंटरव्यू का ?

नौकरी प्राप्त करने के लिए पहली शर्त होती है योग्यता। यदि प्रत्याशी योग्य है तो वह इस उम्मीद से भरपूर होता है कि नौकरी उसे मिल जाएगी। यदि नौकरी से जुड़ी तमाम शर्ते, अनुभव और हुनर आदि वह पूरी करता है तो नौकरी मिलना उसे कठिन नहीं लगता। इंटरव्यू के दौरान भी ऐसा प्रत्याशी सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत उत्साह से देता है|

किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देते समय आपको इन्हीं बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आप इंटरव्यू में अपने आपको सही तरीके से प्रस्तुत करेंगे तो आपको जॉब मिलने में आसानी होगी। आइए जानते हैं कुछ इंटरव्यू टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं।

इंटरव्यूअर क्या चाहता है आप से

सबसे पहले जरूरी होगा कि आप अपनी ओर से यह स्पष्ट कर दें कि यह नौकरी आपको क्यों चाहिए। ऐसा बताते समय पूरी ईमानदारी बरतनी चाहिए। इस दौरान सकारात्मकता भी जरूरी है। जोर देकर बताएं कि आप क्या विशेष कर सकते हैं। इससे भी बेहतर होगा कि अपनी योग्यता और एम्प्लॉयर की अंतिम जरूरत के बीच की समानता को रेखांकित करें।

यदि इंटरव्यूअर पूछता है - क्या आपको लगता है कि आप इस काम के लिए आदर्श प्रत्याशी हैं? तो इस सवाल के जवाब में आप पूछ सकते हैं - आपकी नजर में एक आदर्श प्रत्याशी कैसा होता है? इसके बाद अपने आप को उस जिम्मेदारी से जोड़ कर दिखाएं। यह तरीका सकारात्मक बातचीत की शुरुआत करेगा, जिस दौरान आप अपने अनुभवों पर बात कर सकते हैं।

दरअसल आमतौर पर किसी भी साक्षात्कारकर्ता या नौकरी देने वाले की मंशा यह होती है कि नौकरी पर एक ऐसा व्यक्ति रखा जाए, जो उस कार्य का जानकार तो हो, पर साथ ही वह अपने सीनियर्स के लिए कोई कठिन परिस्थिति पैदा न करे।मसलन, उनकी बात मानने से इनकार करना या किसी कम आयु या कम अनुभवी सीनियर के साथ अहम का टकराव।
  
कैसे सामना करें इंटरव्यू का

1. कहा जाता है कि पहला इंप्रेशन ही आखिरी इंप्रेशन होता है। इसलिए मेंटल लेवल पर तैयारी के साथ-साथ आप यह न भूल जाएं कि इंटरव्यू में आपकी बौद्धिक क्षमता के अलावा आपकी बॉडी लेंग्वेज को भी परखा जाएगा। वेल ड्रेस्ड होकर ही इंटरव्यू में जाएं क्योंकि इससे आप आत्मविश्वास से भर जाएंगे।
2. अपने साथ जरूरी कागजात जरूर ले जाएं। मसलन अपने सर्टिफिकेट, एकेडमिक एचीवमेंट और बायोडाटा जो आपने इंटरव्यू से पहले भेजा था, उसकी एक प्रति अवश्य ले जाएं।
3. अपने कागजात इंटरव्यू में तभी प्रस्तुत करें, जब आप से मांगें जाएं।
4. इंटरव्यू में लेट न हों। कम से कम पंद्रह मिनट पहले पहुंचने की कोशिश करें।
5. यदि किसी कारण न चाहते हुए भी इंटरव्यू में लेट हो जाएं तो उसके लिए सबसे पहले क्षमा मांगें और देर से आने के कारण का उल्लेख करें।
6. इंटरव्यू कक्ष में पहुंचते ही इंटरव्यू पैनल के सदस्यों का अभिवादन जरूर करें।
7. इंटरव्यू पैनल के हर सवाल को ध्यान से सुनें और यदि किसी सवाल को सुनने में कोई शक हो तो निम्रतापूर्वक उसे दोहराने के लिए कहें।
8. सवालों के जवाब विश्वास के साथ और संक्षेप में दें जब तक कि विस्तृत जानकारी देने के लिए न कहा जाए।
9. जिस संस्थान में इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, उसके बारे में मोटी जानकारी पहले ही जुटा लें।
10. जब आपसे पूछा जाए कि इस पद के लिए आपकी 'एक्सपेक्टेशन' क्या है तो इसका जवाब चतुराई से दें। सीधे ही कोई फिगर बताने से बेहतर होगा कि आप कहें कि 'एस पर द मार्केट स्टेंडर्ड'। इंटरव्यू पैनल के दोबारा पूछने पर आप अपने मुताबिक कोई फिगर बता सकते हैं।
11. इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू पैनल से आई कॉन्टेक्ट कायम रखें।
12. अगर किसी विषय में जानकारी नहीं है तो उसे स्वीकार कर लें।
13. कभी झूठ न बोलें। अगर इंटरव्यू पैनल ने आपका झूठ पकड़ लिया तो आपकी सारी इंप्रेशन खराब हो जाएगी।

इंटरव्यू के लिए खास बातें

* कंपनी की साइट जरूर देखें।
* आपका ड्रेसिंग सेंस हो अच्छा।
* एप्टीट्‌यूड टेस्ट की अच्छे से तैयारी करें।
* इंटरव्यूअर के साथ आई कॉन्टेक्ट बनाए रखें।
* इंटरव्यू के दौरान धैर्य और शालीनता बनाए रखें।
* कॉन्फिडेंट रहें, पर ओवर कॉन्फिडेंट बनने से बचें।
* लिखित परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट होना जरूरी।
* इंटरव्यूअर के लिए आदरसूचक संबोधनों का प्रयोग करें।
* हर प्रश्न के लिए रहें तैयार
* सकारात्मक सोच।
* जनरल अवेयरनेस।
* गुड इंटरपर्सनल स्किल्स।
* कंपनी प्रोफाइल की रखें जानकारी।
* इंटरव्यूअर के प्रति रखें ईमानदारी।
* किसी समस्या का हल ढूँढने की खूबी।
* अप्रत्याशित प्रश्नों के बखूबी उत्तर देने की खूबी।
* किताबी ज्ञान को प्रेक्टिकल सिचुएशन में लागू करने की खूबी।
* इंटरव्यूअर को सम्मान दें।
* गंभीर, ईमानदार व फ्रेंक रहें।
* अपने कॉन्फिडेंस को बनाए रखें।
* सिचुएशनल प्रश्नों के लिए तैयार रहें।
* अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखें।
* अपनी कमजोरी व ताकत को पहचानें।
* इंटरव्यूअर को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें।
* पहले सुनें फिर बोलें
* सकारात्मक उत्तर देने का प्रयास करें।
* हिन्दी की बजाय अंग्रेजी में उत्तर दें।
* ड्रेसिंग सेंस का विशेष ध्यान रखें।
* इंटरव्यूअर लेता है आपके धैर्य की परीक्षा।
* प्रश्नों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद ही उत्तर दें।


No comments:

Post a Comment