सहरसा भारत के बिहार प्रान्त का एक जिला एवं शहर है | जिला के रूप में सहरसा की स्थापना १ अप्रैल १९५४ को हुआ जबकि २ अक्टुबर १९७२ से यह कोशी प्रमण्डल का मुख्यालय है ।सहरसा जिला कोशी प्रमंडल एवं जिला का मुख्यालय शहर है। इसके उत्तर में मधुबनी एवं सुपौल, दक्षिण में खगड़िया, पूर्व में मधेपुरा एवं पश्विम में दरभंगा और समस्तीपुर जिला स्थित है। जिले का कुल क्षेत्रफल 1,661.3 वर्ग कि०मी० है। नेपाल की ओर से आनेवाली नदियों में प्रायः हर साल आनेवाली बाढ और भूकंप जैसी भौगोलिक आपदाओं से प्रभावित होता रहा है।
No comments:
Post a Comment