9/25/11

दोस्त के लिए 10 किताबें


जिंदगी में आपने तमाम दोस्त बनाए होंगे, लेकिन किसी ने कहा है कि एक अच्छी किताब से बढ़िया दोस्त कोई नहीं हो सकता। इस -बुक के जमाने में हम नई किताबों की भीनी खुशबू और पुरानी किताबों में मिलने वाले सूखे फूलों से तो दूर हो चुके हैं, पर जीवन संवार देने की काबिलियत किताबों के सभी रूपों में आज भी बरकरार है। एक दोस्त का काम भी तो यही हैजिंदगी के हर मोड़ पर आपका साथ देना और आपके व्यक्तित्व को बेहतर बनाते जाना। आज फ्रेंडशिप डे है। अपने फ्रेंड को या खुद को ही एक अच्छी किताब गिफ्ट करने का इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। जिंदगी बदलने की कुव्वत रखने वाली 10 ऐसी ही किताबों से रूबरू करा रहे हैं :
रहस्य (The secret)
लेखक : रोंडा बायरेन
दुनिया में सुख और खुशियों का बंटवारा बराबरी का नहीं होता। कुछ मुट्ठी भर लोग तो बहुत खुश हैं और बाकियों का जीवन सुख-चैन का ठिकाना खोजते ही बीत जाता है। आखिर इस पहेली का रहस्य क्या है, जानने के लिए पढ़िए दुनिया भर में लाखों की संख्या में बिकने वाली किताब सीक्रेट। यह आपको इस दुनिया में ही मौजूद एक ऐसी रहस्यमय दुनिया में ले जाएगी, जहां सब कुछ मुमकिन है। बस आपको पता होना चाहिए कि इस रहस्यमय दुनिया के ताले को खोलने की चाबी कहां है? यह किताब इस बात की तह में जाती है कि सकारात्मक सोच किस तरह सफलता के रास्ते को सरल और सटीक बना सकती है, जिससे कोई भी साधारण-सा इंसान असाधारण काम कर सकता है। किताब दावा करती है कि उसके बताए तरीकों को अपना कर बहुतों ने अपनी मनचाही खुशियां पाई हैं। यह किताब कहती है कि किसी भी चीज को पाने के लिए आपको सोचने के तरीके में एक खास बदलाव लाना पड़ता है। यह बदलाव आपके जीवन में किस तरह के चमत्कारी बदलाव ला सकता है, इसका पूरा लेखा-जोखा है इस किताब में। इसके दावों को लेकर दुनिया भर में आलोचना के स्वर भी सुनाई दिए लेकिन पॉजिटिव थिंकिंग के इस मैकिजल फॉर्म्युले को एक बार आजमाने में हर्ज क्या है?
प्रकाशक : मंजुल पब्लिशिंग हाउस, पेज : 200, कीमत: 295 रुपए
अलकेमिस्ट (The Alchemist)
लेखक : पाउलो कोलो
एक साधारण-से चरवाहे की खजाने की तलाश उसके जीवन में बदलाव लाती है। शायद यह कहानी भी आपके जीवन में वैसा ही बदलाव लाने में सफल रहे। कहानी जितनी सीधी लग रही है, उतनी सीधी भी नहीं है। खजाने का ठिकाना और उस तक पहुंचने का रास्ता उसे सपने में दिखाई देता है और वह शुरू कर देता है जीवन की महत्वपूर्ण तलाश। कहानी तो काल्पनिक है, पर लेखक पाउलो कोलो ने जिस तरह आध्यात्मिक अनुभवों से उसे एक नई शक्ल दी है, वह काबिलेतारीफ है। किताब का असर इतना गहरा हुआ कि इसके बाद पाउलो का दर्जा सिर्फ लेखक का रहकर मोटिवेशनल गुरु का हो गया। इसे एक बार जरूर पढ़ें।
प्रकाशक : मंजुल पब्लिशिंग हाउस, पेज : 136, कीमत: 125 रुपए
http://infinityiitd.com/wp-content/uploads/2011/07/books.jpg
जीवन की नई राह (The Road Less Travelled)
लेखक : एम. स्कॉट पेक
इस किताब की पहली लाइन कहती हैलाइफ इज डिफिकल्ट जीवन की इस सचाई से सभी का सामना कभी--कभी होता ही है। आप पूछेंगे कि फिर खास क्या है इसके आगे? खास इस मायने में है कि क्यों कोई इंसान अपनी जिंदगी को कठिनाई से भरा समझता है और इसका हल क्या है? कम शब्दों में कहें तो यह किताब आपकोलाइफ इज डिफिकल्टसेलाइफ इज ब्यूटीफुलकी जर्नी पर ले जाती है। जैसा कि किताब अपने नाम से ही बताती है कि यह आपको ऐसे रास्तों का राही बनाएगी, जिन पर बहुत लोग नहीं चले हैं, पर जो चले उन्होंने मुकाम हासिल किया। यह किताब आपको दुनिया में सफर करने के कुछ ऐसे रास्ते जरूर सुझाएगी, जो आपके पैरों में पड़ चुके अनगिनत भंवरों से आपको बाहर निकालने का काम करेगी।
प्रकाशक : मंजुल पब्लिशिंग हाउस, पेज : 356, कीमत: 195 रुपए
सोचिए और अमीर बनिए (Think and Grow Rich)
लेखक : नेपोलियन हिल
दुनिया के 500 सफलतम लोगों को लगातार 20 साल तक फॉलो करने के बाद कोई लेखक अगर अपनी किताब में इस पूरी कवायद का निचोड़ लिखता है तो वह किताब यकीनन आपकी दुनिया बदलने की ताकत रखती होगी। यह किताब सेल्फ डेवलपमेंट से जुड़ी ऑलटाइम फेवरेट किताबों में सबसे पहला मुकाम रखती है। आठ दशक पहले लिखी गई यह किताब आज भी आगे बढ़ने के सटीक गुर सिखाती है। यह किताब कामयाब होने का एक रोडमैप है। यह किताब आपको शुरूआत से लेकर आखिर तक हर मील के पत्थर और आरामगाह का पता देगी। मिसाल के तौर पर इस किताब में बताया गया है कि बड़ा और अमीर बनने के लिए आपको अपने दिमाग को इस तरह से तैयार करना पड़ेगा कि वह बेहतर सलाह देने के लिए खुद--खुद तैयार रहे यानीऑटो सजेशनके मोड में रहे। इसका नतीजा यह होगा कि आप अपनी इच्छाओं और विश्वास को बिना किसी कोशिश के सही दिशा में बनाए रखेंगे। बस अब आपको करना इतना है, बस सोचिए और अमीर बन जाइए, जी हां यही तो बताया है नेपोलियन हिल ने।
प्रकाशक : मंजुल पब्लिशिंग हाउस, पेज : 274, कीमत: 150 रुपए
सत्य के प्रयोग (My Experiments with Truth)
लेखक : मोहनदास करमचंद गांधी
दुनिया भर के लेखकों ने महात्मा गांधी के बारे में बहुत कुछ लिखा, पर जो उन्होंने अपने बारे में लिखा, वह ऐतिहासिक दस्तावेज से कम नहीं है। किताब का नाम ही बताता है कि यह अपने आप में एक अनोखे प्रयोग को संजोए है। इसे पढ़ते वक्त जो बात सबसे ज्यादा आकषिर्त करती है, वह है इसकी सरलता और लेखक की ईमानदारी। यह कहानी है एक साधारण मानव के महामानव बनने की और इस बदलाव का श्रेय जाता हैसत्यको। महात्मा गांधी ने इस किताब में अपने निजी अनुभवों से बताया है कि जिंदगी में सचाई को जगह देकर कैसे बदलाव लाया जा सकता है। सबसे ज्यादा अचरज आपको यह पढ़कर होगा कि महापुरुष का दर्जा पाया इंसान कैसे इतनी ईमानदारी से अपने जीवन के छुए-अनछुए पहलुओं को इस तरह लिख सकता है। कोई लाग लपेट, कोरा सच। सच मानिए सत्य की तपिश और उससे जिंदगी में मिलने वाली शीतलता, दोनों ही आपको इस आत्मकथा में मिलेंगी। इस जमाने में सच कैसे आपकी दुनिया बदल सकता है जानना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें महात्मा गांधी की आत्मकथासत्य के प्रयोग
प्रकाशक : नवजीवन, पेज : 188, कीमत: 30 रुपए
एक किशोरी की डायरी (Anne Frank: The diary of a Teenager)
लेखक : ऐन फ्रैंक
किताब को पढ़ने से पहले जो चीज आपको अपनी तरफ बरबस खींच लेगी, वह है कवर पर छपा 13 साल की लेखिका एन फ्रैंक का मुस्कराता चेहरा। इस मुस्कराहट के पीछे की पीड़ा का लेखा-जोखा है यह डायरीनुमा किताब। जिंदगी की अनिश्चितता के बीच सपनों को संजोकर रखने की कला बच्चों को खूब भाती है। हिटलर के नाजी अत्याचार के समय 13 साल की एक लड़की की यह डायरी आपको एक ऐसे दौर में लेकर जाएगी, जब दुनिया वर्ल्ड वॉर से गुजर रही थी। ऐन फ्रैंक की डायरी कोई राजनैतिक दस्तावेज नहीं है। यह पूरी तरह एक युवा लड़की की निजी जिंदगी पर आधारित किताब है। इसमें आपको यकीनन अपना अक्स, अपनी पीड़ा और परिस्थितियों से जूझने की छटपटाहट नजर आएगी। ऐन ने अपनी डायरी, जिसे वहकिटीकहती थीं, में उस समय से अपने अनुभवों को संजोना शुरू किया था, जब वह जर्मनी के अपने घर में रहती थीं। समय के साथ यह लेखन यात्रा पाठकों को जर्मन सैनिकों के डर से छुपकर रहने के अनुभवों तक ले जाती है। डायरी का अंत उस दिन होता है, जब ऐन के परिवार के छुपने की जगह का पता जर्मन सैनिकों को चल जाता है और सभी को पीड़ादायक यातना शिविर में भेज दिया जाता है। इस त्रासदी में ऐन की मौत हो जाती है। बस उनके पिता बच पाते हैं। जब वह वापस आते हैं तो उन्हें यह डायरी मिलती है। डायरी में किसी जगह ऐन ने लिखा है कि वह एक मशहूर लेखिका बनना चाहती हैं। अपने जीते जी तो नहीं, पर मौत के दशकों बाद उनका शुमार दुनिया की बड़ी लेखिकाओं में होता है। किताब को पढ़कर आपको जीवन जीने का एक नया आयाम जरूर मिल जाएगा।
प्रकाशक : राजकमल प्रकाशन, पेज : 265, कीमत: 150 रुपए
सिद्धार्थ (Sidhhartha)
लेखक : हरमन हेज
अगर आप फिक्शन पढ़ने के शौकीन हैं तो जरूर यह किताब आपके दिल को छू जाएगी। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जर्मन लेखक की कलम से निकली भारतीय रंगरूप और परिवेश की कहानी आपको हैरान कर देगी। एक इंसान की अपने जीवन के उद्देश्यों और सत्य की तलाश उसे किस रोचक सफर पर लेकर जाती है, यही कहानी है इस नॉवेल की। हर इंसान का जीवन अपने आप में संघर्ष की एक दास्तां है। इस किताब में रची-बसी संघर्ष की कहानी यकीनन आपको अपने संघर्षों की याद दिलाएगी।
मुख्य पात्र सिद्धार्थ के बचपन से लेकर उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर होने वाले आध्यात्मिक अनुभवों को यह किताब खुद में सहेजे है। युवाओं को यह किताब जरूर भाएगी क्योंकि सत्य की खोज और सामाजिक बंधनों से जूझते सिद्धार्थ में हर युवक को अपनी कुंठा नजर आएगी। यह नॉवेल लिखा तो काफी पहले गया था और इसकी कहानी भी उस समय की है, जब महात्मा बुद्ध जीवित थे पर स्थितियां पूरी तरह से आज के समय से मिलती-जुलती हैं। यह किताब आपको हर उस अनुभव से रूबरू कराएगी, जो आपको जिंदगी की कई सीखें देकर जाएंगे। सच मानिए इस किताब को एक बार पढ़कर आप इसे बार-बार पढ़ने पर मजबूर होंगे और हर बार यह किताब आपको कुछ नया एहसास देकर जाएगी।
प्रकाशक : डोवर पब्लिकेशन, पेज : 160, कीमत: 150 रुपए
अति प्रभावशाली लोगों की 7 आदतें (Seven Habits of Highly Influenced People)
लेखक : स्टीवन आर. कोवे
हमारी आदतें शुरुआत में मकड़जाल की तरह नाजुक मालूम होती हैं, पर कब यह मकड़जाल मोटे रस्सों में तब्दील होकर हमारे पूरे वजूद को जकड़ लेता है, हम जान नहीं पाते। अगर आपको यह पता चल जाए कि कौन-सी आदतें आपको कामयाबी के मुकाम पर पहुंचा सकती हैं तो आप जरूर उन्हें अपनाना चाहेंगे। जरूरत है, इन आदतों की अहमियत और असर को पूरी तरह समझने की। हम यह तो जानते हैं कि कोई आदत अच्छी या बुरी है, पर यह नहीं जान पाते कि इनके असर कितने दूरगामी हैं? किताब में ऐसी आदतों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिनका प्रभाव चमत्कारी है। पहली आदत जिसके बारे में किताब बताती है वह हैप्रो-एक्टिविटीयानी आगे बढ़कर फैसले लेने की आदत, यह आपको हर काम की जिम्मेदारी लेना सिखाती है। इसी तरह दूसरी आदत कहती है कि किसी भी चीज का निर्माण दो बार होता है, एक बार मानसिक स्तर पर और फिर भौतिक रूप से, इसलिए अपनी मनचाही चीज की शुरुआत उसके अंत को सोच कर करिए। सुनने में कुछ अजीब लग सकता है, पर जब आप इन आदतों के असर को महसूस करना शुरू करेंगे तब अपनी दुनिया को खुद--खुद बदलते पाएंगे। तो बस शुरू कर दीजिए अच्छी आदतों को अपनाना।
प्रकाशक : मंजुल पब्लिशिंग हाउस, पेज : 461, कीमत: 180 रुपए
लोक व्यवहार : प्रभावशाली व्यक्तित्व की कला (How to win friends and influence people)
लेखक : डेल कार्नेगी
यह करिश्माई किताब आपको बताएगी कि वह आपके लिए क्या कर सकती है? एक पूरी सूची है, आपको इस किताब से मिलने वाले फायदों की। यह आपकी लोकप्रियता बढ़ाने का दावा करती है। यह भी कहती है कि आपकी कमाई भी बढ़ाएगी। यह तो बस बानगी है, दावे यहां खत्म नहीं होते। यह किताब ऐसे 12 दावे करती है। यह लोगों के साथ पेश आने का एक मनोवैज्ञानिक नजरिया देती है। सभी तरह की सलाह मनोविज्ञान की कसौटी पर कसकर और पूरी तरह आजमा कर दी गई है। कुछ फार्म्युले तो ऐसे हैं, जो फौरन काम आते नजर आने लगते हैं, पर पूरा फायदा तो तभी होगा, जब आपमें पूरी किताब को अपनाने का जज्बा हो। तो अब लोकप्रिय होने का कोई मौका खोएं, पता नहीं कौन-सा मौका आपके लिए जिंदगी बदलने की राहें खोल दे।
प्रकाशक : मंजुल पब्लिशिंग हाउस, पेज : 324, कीमत: 85 रुपए
समय का संक्षिप्त इतिहास (Brief History of Time)
लेखक : स्टीफन हॉकिंग
विषय के रूप में विज्ञान की जटिलता और आंकड़ों से असहज होने की इंसान की आदत। यह कुछ ऐसे बिंदु हैं, जो विज्ञान पर लिखी किसी भी किताब को लोगों तक पहुंचाने में हमेशा ही बाधक रहे हैं। विज्ञान पर सरल भाषा में किताब लिखने वाले पहले वैज्ञानिक और लेखक हैं स्टीफन हॉकिंग। यह किताब आपको ले जाती है विज्ञान के एक ऐसे तिलिस्मी संसार में, जहां शंकाओं और पूर्वाग्रहों का कोई स्थान नहीं है। बस आप सवाल पूछने की ललक रखिए और जवाब इस किताब में आपको मिल ही जाएगा। समय की अवधारणा हो या यूनिवर्स की रचना, आपकी धारणाओं के किले ढहते प्रतीत होंगे। हर सवाल के जवाब में सटीक तर्क के साथ माकूल जवाब देती है यह किताब। आप यह सोचें कि यह किताब सिर्फ जवाब ही देती है। यह कुछ ऐसे नए सवाल भी आपकी ओर उछालती है, जो दिमाग को चकराने पर मजबूर कर देते हैं। जैसे हमारा संसार आखिर थ्री-डामेंशनल क्यों है? या क्या ब्लैक होल वाकई बिल्कुल काले हैं? किताब में किसी भी तरह के फॉर्म्युले और मुश्किल सिद्धांत नहीं हैं इसलिए इसको पढ़ने का अनुभव अनूठा है।
प्रकाशक: राजकमल प्रकाशन, पेज : 211, कीमत: 146 रुपए

No comments:

Post a Comment